By | June 19, 2017

Purnima this year will fall on the 9th of July and just like every year, schools and other educational institutions will promote the occasion by holding small ceremonies and of course, by making the Gurus feel special. This day, is special in the Hindu calendar, and so, a speech on Guru Purnima in Hindi might be the need of the hour, and hence, here we have a speech cum short essay on Guru Purnima in Hindi. It is always advisable to recite a short speech on Guru Purnima in Hindi as it has a greater impact on the listeners.

We have a few speeches in Hindi for Guru Purnima, and the best Guru Purnima 2017 speech in Hindi from amongst these could be chosen, and recited by you itself.

Happy guru purnima status 2017

Best guru purnima greetings for teachers 2017

 

Guru purnima Images in Hindi 2017

Short speech on Guru Purnima in Hindi

आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. एक समाय था जब यह दिन सर्वोत्तम गुरुओ के सम्मान का दिन हुआ करता था, लेकिन अब, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है और उसी कारन गुरु पूर्णिमा आध्यात्मिक गुरु पूजन का दिन रह गया है. हमारी मान्यता के अनुसार, हमारे माता पिता के बाद गुरु का स्थान होता है, यह कहने का तात्परय यह है कि गुरु का स्थान भगवन से भी ऊपर माना गया है.

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े,

काके लागू पाय

लिहार्य गुरु आपणे

जिन गोविन्द दियो मिलाय|

प्राचीन काल में गुरुकुल में निशुल्क शिस्क्षा दी जाती थी. विद्यार्थी गुरु पूर्णिमा को गुरूजी कि पूजा करके उन्हें अपने सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा देते थे. आज कल यह परम्पर कला के क्षेत्र में ही कुछ जगह रह गयी है! परन्तु, लोग अपने गुरुओ का अत्यंत सम्मान करते है और कोशिश करते है कि वह उन्हें किसी प्रकार सम्मानित कर सके. शिक्षा दिवस के दिन तोह जैसे एक त्यौहार सा होता है. परन्तु, सोशल मीडिया के तहत, गुरु पूर्णिमा जैसी पुराणिक डीएस भी धूम धाम से बनाया जाता है|

तोह आज, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर, मैं यहाँ मौजूद सभी गुरुओं का दिल से स्वागत एवं आदर करती हु, और आशा करती हु कि आपकी कृपा हम सभी पर बने रहे, और आपके पक्षिणो पर चलकर, हम अपना नाम रोशन कर सके. गुरु पूर्णिमा कि हार्दिक शुभकामनाये|

That was a short essay on Guru Purnima in Hindi, and here is another short essay cum speech on Guru Purnima in Hindi.

Speech about Guru Purnima in Hindi

आषाढ़ मेहना है आया, और गुरु पूर्णिमा का भी वक़्त साथ में लाया, आज हम यहाँ है सारे गुरुओं को सम्मान करने के मौके पर जमा, चलिए करते है गुरु पूर्णिमा के बार में कुछ बातें यहाँ. पहले एक वक़्त हुआ करता था जब सारे गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं का आदर करते थे, उनकी प्राथना करते थे, और, छोटे रूप में ुका जश्न भी मानते थे. परन्तु अब, गुरु पूर्णिमा का चलन तो काम हो गया है, कारन यह है कि शिक्षक दिवस, जोकि एक बाहर से आया विचार है, उस पर ज्यादा ध्यान देते है.

खैर, यह तोह बात हुई कि गुरु पूर्णिमा केसा था और अब केसा है. आज हम यह बात करेंगे कि गुरु पूर्णिमा पर एक शिष्य होने के आधार पर हमारा क्या अकर्तव्य बनता है. और, इसीलिए, सबसे पहले जो मैं सोचती हु कि हमारा कर्त्तव्य है, वो यह है कि हम सर्व तौर पर अपने से बढ़ो का आदर करे. और आदर इसीलिए न करे कि वो हमसे बड़े है, पर इसीलिए करे क्यूंकि हमारे गुरुओं ने हमे यह शिक्षा दी है. क्युकी हम अपने माता पिता एवं शिक्षकों और गुरुओं का आदर करते है, यह हमारा कर्त्तव्य बनता है कि हमने जो सीखा है हम उसको बेकार न जाने दे और अपने से छोटो का उदारण बने, अपने बराबर वालों के लिए सीख बने, और, अपने से बढ़ो के लिए बड़ाई करने का विषय बने.

यह स्पीच केवल उनके लिए नहीं जो यह सब चीज़े नहीं करते और उन्हें सीखने कि जरुरत है, परन्तु, यह स्पीच उनके लिए भी है जो यह सब करते है. सर्वोत्तम तोह यह स्पीच उन गुरुओं के लिए है जिन्हे हम बताना चाहते है, और जिनकी हम नींदा नहीं होने देना चाहते क्यूंकि उन्होंने हमे बैशाख अच्छी शिक्षा दी है और हमे सिखया है कि इंसान के व्यवहार से ही उसकी प्रशंसा एवं नींदा होती है.

आज गुरु पूर्णिमा के दिवस पर, मैं, यह आशा करती हु कि एक दिन, मैं और मेरे सहपाठी, यहाँ मौजूद हर एक गुरु का गुरूर बन सकें. कि एक दिन ऐसा आये जिस दिन आप सब कह पाए, कि यह मेरा शिष्य था और हमेश रहेगा|

Guru Purnima speech in Hindi 2017

This was yet another of speech on Guru Purnima in Hindi language, however, for all those who want one in enlgish but written in Hindi, here is another short speech about Guru Purnima in Hindi.

टुडे ऑन डी ोकासिओं ऑफ़ गुरु पूर्णिमा आई वुड लाइक तू थैंक एवरीवन हु हैस बीन इंस्ट्रुमेंटल इन मेकिंग में व्होएवेर आई ऍम टुडे. इवन डोह टीचर्स देय इस वी आल थैंक थी टीचर्स, आई टेक टुडे तू ब्रिंग तू माय टीचर’स नोटिस हाउ थे हैवे आल प्लेड अ वैरी इम्पोर्टेन्ट रोल इन माय लाइफ.

वाइल गुरु पूर्णिमा वास् वन्स अपॉन अ टाइम सेलेब्रेटेड तू पेय  रेस्पेक्ट तू थी गुरूस ऑफ़ आल काइंड, नाव अ डेस टीचर्स डेय इस मोरे अबाउट सेलेब्रटिंग एंड डांसिंग एंड सिंगिंग. ईट हैस बिकम लेस्स अबाउट रिएक्ट एंड मोरे अबाउट फन.

बूत, सीन्स ईट इस गुरु पूर्णिमा टुडे, आई, विथ आल माय हार्ट, होप एंड प्रय डट वन डेय आई बिकम सक्सेसफुल एंड बी ऐबल तू दू माई टीचर्स प्राउड. आई विल मेक शोर डट आई सेट एन एक्साम्प्ले फॉर एवरीवन एंड केरी फॉरवर्ड विथ मि वाटेवर आई हैवबीन टॉट. विशिंग एवरीवन अ हैप्पी गुरु पूर्णिमा.

Here is the Guru Purnima speech in Hindi from Sandesh. Watch it now!

These were some of the best speeches on Guru Purnima in Hindi, and we hope that they prove to be of use in the near future. You could as well take pointers from some of them and you might get one of the best speeches on Guru Purnima in Hindi.

sanchita jhunjhunwala
The post is authored by Sanchita who is a Mass Media student, from   Mumbai, trying to make a name for herself in this big wide world.
Writing is what she lives for. The definition of her good day would be a couple of good reads, with some coffee in her own personal space. At the end of the day, words are all she wreathes.

5 Replies to “Best Guru Purnima Speech in Hindi Language 2017”

  1. Avinash

    I was badly looking for guru purnima speech in Hindi, as I was supposed to speak about Guru Purnima on my school function. I am lucky to visit this site. Thanks for the share

    Reply
  2. Lalitha

    Finally I have found a speech on guru purnima for my son’s assignment. It’s a great share! Thanks a lot

    Reply
  3. Harshini

    Sanchita it’s really a masterpiece from you! You have taken those words so touching and it was epic! Keep up the work

    Reply
  4. Pooja

    Wow What an awesome speech! I really appreciate his words. I am trying to write this as an essay for my school project 😉

    Reply
  5. Mathu

    That’s a good read of guru purnima speech in Hindi. I am planning to use it for my essay. An unique share it is 🙂

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *